जिले में कोरोना के 13 नए केस, तीन हुए ठीक

जिले में कोरोना के 13 नए केस आए जिनमें झिमरावट भाकडोजी छचेडा नंगली बढ़ा बाई नूंह कंवरसीका खोरीकलां हसनपुर व शेखपुर में एक-एक व तावडू दो मामले मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 07:11 PM (IST)
जिले में कोरोना के 13 नए केस, तीन हुए ठीक
जिले में कोरोना के 13 नए केस, तीन हुए ठीक

संवाद सहयोगी, नगीना: जिले में कोरोना के 13 नए केस आए, जिनमें झिमरावट, भाकडोजी, छचेडा, नंगली, बढ़ा, बाई, नूंह, कंवरसीका, खोरीकलां, हसनपुर व शेखपुर में एक-एक व तावडू दो मामले मिले हैं। मंगलवार को तीन मरीज ठीक हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।

सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र यादव ने कहा कि विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके साथ वायु प्रदूषण से भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। कुछ समय के लिए सुबह की सैर बंद कर दें। लकड़ी जलाना भी लोगों को बंद कर देना चाहिए। इससे टीबी रोगियों को तो परेशानी है ही, साथ में दमा वाले मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि जिले में कोरोना के अब 54 सक्रिय मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1349 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 1269 मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 26 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी