कोरोना के प्रति जागरूक रहें लोग

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बुखार फैल रहा है। वायरल बुखार के साथ ही खांसी जुकाम के मरीज भी बढ़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:47 PM (IST)
कोरोना के प्रति जागरूक रहें लोग
कोरोना के प्रति जागरूक रहें लोग

जागरण संवाददाता, नूंह: मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बुखार फैल रहा है। वायरल बुखार के साथ ही खांसी, जुकाम के मरीज भी बढ़े हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं पर कोरोना जांच की बाध्यता के चलते अधिकतर मरीज निजी अस्पतालों में नजर आते हैं। चिकित्सकों की मानें तो उनका कहना है कि लोग सावधानी बरतें एवं बीमार होने से बचें, कोरोना के प्रति भी जागरूक रहें व मुंह पर मास्क जरूर लगाएं।

शनिवार को सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. गोबिन्द सरन ने सीएचसी का दौरा किया। जहां सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित मिले। वहीं, उन्होंने दाखिल हुए मरीजों का हाल भी जाना। वहां उन्होंने गर्भवती महिला गायत्री को खून की कमी के कारण आयरन का टीका लगवाया। प्रवर चिकित्सा अधिकारी ने कोरोना जांच शिविर का भी जायजा लिया। डा.गोबिन्द सरन ने बताया कि कैंप में आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन दोनों तरीकों से कोरोना की जांच की जा रही थी। इमरजेंसी में उन्होंने मरीजों को देखते हुए खांसी, जुखाम, बुखार आदि बीमारियों की दवाइयां वितरित की और लोगों को बदलते मौसम से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौसम में सांस लेने में तकलीफ की समस्या रहती है तो दिल का दौरा जैसी बीमारियां जोर देती हैं। यह मौसम त्योहारों का है तो इस बार कोरोना महामारी के देखते हुए पटाखे न चलाने के सुझाव दिए क्योंकि मरीजों के लिए यह धुआं जहर के बराबर है। इस मौके पर डा. धर्मेन्द्र, तसलीम, इकराम लैब तकनीशियन, प्रियंका स्टाफ नर्स, समय सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी