त्योहारी सीजन में कोरोना को लेकर बरतें सावधानी: डीसी

उपायुक्त ने कहा कि लोगों का बाजार में आवागमन अधिक बढ़ेगा जिसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका भी रहेगी। आमजन को स्वयं का बचाव करते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:06 PM (IST)
त्योहारी सीजन में कोरोना को लेकर बरतें सावधानी: डीसी
त्योहारी सीजन में कोरोना को लेकर बरतें सावधानी: डीसी

जागरण संवाददाता,नूंह: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है, इसके कारण सार्वजनिक स्थानों, बाजारों आदि में भीड़ होना स्वाभाविक है। इन सबके बीच हमें कोरोना से बचाव को नहीं भूलना है। बल्कि और अधिक सतर्क रहना है।

यह निर्देश उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का बाजार में आवागमन अधिक बढ़ेगा, जिसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका भी रहेगी। आमजन को स्वयं का बचाव करते हुए संक्रमण के फैलाव को रोकना है। बाजार या सार्वजनिक जगह पर जाने पर मुंह पर मास्क जरूर लगाकर रखें। जितना संभव हो सके भीड़-भाड़ से दूर रहें। एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें। यदि ईमानदारी से सभी मास्क व एक-दूसरे से शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करेंगे तो अवश्य ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है और सभी का बचाव भी इसी में निहित है। उपायुक्त ने कहा कि त्योहार का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है लेकिन कोरोनाकाल के बीच हमें त्योहार को सावधानियों व नियमों का पालन करते हुए मनाना है। इन दिनों लोग बाजारों में खरीदारी अधिक करते हैं, जिससे भीड़ बढ़ना स्वाभाविक होता है। आमजन को स्वयं अपना बचाव करना है और भीड़-भाड़ नहीं करनी है। मास्क लगाना नहीं भूलना है। जब तक इस बीमारी की दवाई नहीं आती है, तब तक मास्क इससे बचाव का अचूक उपाय है। इसलिए मास्क को तो अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें। मास्क लगाकर हम इस बीमारी से काफी हद तक बच सकते हैं।

chat bot
आपका साथी