जिले में 13 संक्रमित हुए स्वस्थ, आठ नए मामले आए सामने

जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के 13 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:07 AM (IST)
जिले में 13 संक्रमित हुए स्वस्थ, आठ नए मामले आए सामने
जिले में 13 संक्रमित हुए स्वस्थ, आठ नए मामले आए सामने

संवाद सहयोगी, नगीना: जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना के 13 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। तिगांव से एक, तावडू से तीन, बिस्सर अकबरपुर से एक, नूंह से एक, ढाडोली से एक वहीं बीसरु से कोरोना का एक मामला सामने आया है। सिविल सर्जन डाक्टर सुरेंद्र यादव ने कहा कि विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सभी को सावधानियां बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर रखें और मास्क जरूर लगाएं। बता दें कि जिले में कोरोना के अब 34 सक्रिय मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1244 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 1184 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं, 26 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को कम से कम सफर करना चाहिए। जहां तक हो सके घर से बाहर कम निकलें। लोगों के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी