चार छात्रों में हुई कोरोना की पुष्टि

प्रदेश में विद्यालय अभी पूरी तरह से खुले भी नहीं हैं कि विद्यार्थी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:34 PM (IST)
चार छात्रों में हुई कोरोना की पुष्टि
चार छात्रों में हुई कोरोना की पुष्टि

संवाद सहयोगी, तावडू: प्रदेश में विद्यालय अभी पूरी तरह से खुले भी नहीं हैं कि विद्यार्थी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। जिसके चलते अभिभावकों में बच्चे को स्कूल भेजने को लेकर आशंका होने लगी है। अब तक नगर के निजी स्कूल में दो छात्राओं सहित चार छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और चारों छात्रों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार आरंभ कर दिया है।

तावडू सीएचसी के प्रवर चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि जैसे ही क्षेत्र के स्कूलों में बच्चे परामर्श के लिए पहुंचने लगे वैसे ही स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। हालांकि, खुलने वाले स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चों की संख्या काफी कम है। स्कूल खुलने के साथ ही विभाग ने स्कूल स्टाफ सहित छात्रों की जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में नगर के एक निजी स्कूल के चार छात्रों में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को भी नगर में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। सभी स्कूलों के कर्मचारियों व वहां परामर्श के लिए आने वाले छात्रों की कोविड-19 जांच की जा रही है। यह जांच आगे भी निर्बाध रूप से जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी