अतिक्रमण से लगता जाम, राहगीर परेशान

नूंह जिले के राजनीतिक गढ़ कहे जाने वाले बड़कली चौक पर एक ओर जहां अतिक्रमण के चलते लोगों को रोज जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:03 PM (IST)
अतिक्रमण से लगता जाम, राहगीर परेशान
अतिक्रमण से लगता जाम, राहगीर परेशान

संवाद सहयोगी, नगीना: नूंह जिले के राजनीतिक गढ़ कहे जाने वाले बड़कली चौक पर एक ओर जहां अतिक्रमण के चलते लोगों को रोज जाम के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर हादसे भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इसका मुख्य कारण यहां पर हो रहा अतिक्रमण ही है। यहा तक की बड़कली चौक पर पांच साल पहले लगाई गई ट्रैफिक लाइट की सुविधा भी चालू नहीं हो पाईं हैं। वहीं, लाइट लगने से पहल ही बस्तियों के खंभे भी उखड़ गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन समय-समय पर बड़कली चौक पर होने वाले अतिक्रमण को हटाता भी रहा है। लेकिन अतिक्रमण को हटाने के महज दो दिन बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है।

यहां पर यातायात पुलिस चौकी भी मौजूद है, लेकिन हालात बदल नहीं पा रहे हैं। यात्रियों को लाने ले जाने वाले आटो रिक्शा भी अपनी मनमर्जी से मनचाहे स्थान पर खड़े रहते हैं। यदि पुलिस चाहे तो इन आटो रिक्शा चालकों को सड़क से दूर खड़े होने की हिदायत दे सकती है, लेकिन ये आटो रिक्शा अलवर से गुरुग्राम के लिए जाने वाले वाहनों के लिए मुसीबत की जड़ बने हुए हैं। कहीं पर लोगों ने ठेला लगा रखा है, तो कहीं पर वर्कशाप चल रहीं हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो सर्विस रोड का नामोनिशान अतिक्रमणकारियों ने मिटा रखा है। यहां के सर्विस रोड से कोई भी यात्री गुजर नहीं सकता। यही कारण है कि यहां पर अतिक्रमण के चलते हर रोज जाम लगना अनिवार्य हो गया है। यहां पर हाल ही में सड़क किनारे खड़ी एक महिला को एक गाड़ी ने कुचल दिया था। इसके बाद ही पत्थरों से भरा डंपर बीच चौक पर पलट गया। जिससे एक मोटरसाइकिल व तीन-चार रेहड़ियां दबकर चकनाचूर हो गईं। यदि हालात नहीं सुधरे तो यहां पर इससे भी बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है।

तीन राज्यों को जोड़ता है चौक: नूंह के बड़कली चौक से राजस्थान के अलवर, उत्तर प्रदेश के कोसीकला तथा गुरुग्राम दिल्ली को रास्ते जाते हैं। इसलिए इस चौक पर अक्सर भीड़ रहती है। हर रोज कोई ना कोई बड़ा नेता या मंत्री इस सड़क से जरूर गुजरता है। लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

जाम में फंस जाती हैं एंबुलेंस: यहां से गुजरने पर कई बार मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती हैं। जिससे की मरीजों को भी अधिक परेशानी होती है। विडंबना की बात ये है कि कभी-कभी पुलिस भी चौक पर खड़ी होकर तमाशा देखती रहती है, लेकिन समस्या के समाधान का इंतजाम नहीं करती। सर्विस रोड को कराया जाए खाली: बड़कली चौक पर दोनों साइड में सर्विस रोड है। लेकिन इस सर्विस रोड पर अतिक्रमणकारियों ने वर्कशाप बनाई हुई है। यदि पूरी तरह से इस सर्विस रोड को साफ कराया जाए तो जाम की स्थिति से निजात भी मिल सकती है। वहीं, यहां पर ज्यादातर रेहड़ियां व आटो ही जाम का कारण बनते हैं। इसलिए आटो एवं रिक्शा के लिए अलग से स्टैंड बनाने की जरूरत है। लोगों की मांग: यहां पर एक बस क्यू शेल्टर होना अति आवश्यक है। क्योंकि लोग सड़कों पर ही खड़े होकर गाड़ियों का इंतजार करते हैं। जिसकी वजह से यहां पर कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसलिए लोगों की मांग है कि यहां पर बस क्यू शेल्टर बनाया जाए ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। इसके अलावा यहां से अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जाए। बड़कली चौक पर कई साल पहले लगाई गईं ट्रैफिक लाइटें की सुविधा को चालू करना चाहिए। वहीं, यहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी व खोखा लगवाया हुआ है। इस प्रकार से पूरा बड़कली चौक अतिक्रमण का शिकार है।

- दिनेश कुमार, जाटका सड़क पर खड़े होने वाली रेहड़ियां भी दुर्घटनाओं का कारण है। पिछले सप्ताह भी तीन-चार रेहड़ियां व एक बाइक डंपर के नीचे दबकर चकनाचूर हो चुकी हैं। इससे लोगों को सबक लेने की जरूरत है।

- कमल शर्मा, नगीना चौक पर हो रहे अतिक्रमण से प्रतिदिन जाम की स्थिति बनती है, लेकिन पुलिस कर्मचारी पूरे जाम को खुलवाने के लिए हर समय यहां पर तैनात रहते हैं। यहां से कुछ दिन पहले ही अतिक्रमण हटवाया गया है। इसके अलावा समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। फिर भी लोग अपने वाहनों को गलत जगह पर खड़ा कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।

धर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी यातायात, नूंह

chat bot
आपका साथी