जिले में कोरोना से एक मौत, 5 नए मामले भी आए

जिले में मंगलवार को कोरोना से एक और मौत होने का मामला सामने आया है। जिले में कोरोना से यह 22 वीं मौत है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:14 AM (IST)
जिले में कोरोना से एक मौत, 5 नए मामले भी आए
जिले में कोरोना से एक मौत, 5 नए मामले भी आए

संवाद सहयोगी, नगीना: जिले में मंगलवार को कोरोना से एक और मौत होने का मामला सामने आया है। जिले में कोरोना से यह 22 वीं मौत है। नगीना के गांव खेड़ली निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उक्त युवक को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद 24 सितंबर को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। कोरोना जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

व्यक्ति ने इलाज के दौरान सोमवार देर रात मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मंगलवार को जिले में कोरोना के 5 नए मामले मिले हैं तो 13 मरीज ठीक भी हुए है। पांच नए मामलों में फिरोजपुर झिरका, नूंह व हेबतका में एक-एक तथा बुराका में दो केस सामने आए हैं।

बता दें, कि जिले में कोरोना के अब 64 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1102 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1016 मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक जिले में कोरोना से 22 मौत हो चुकी हैं। 28771 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1314 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 59,839 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 57804 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 612 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी