जिले में कोरोना के 5 नए मामले

सोमवार को जिले में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। वही 15 मरीज ठीक भी हुए है। नए मामलों में करहेड़ी गोहाना सालाहेड़ी गुलालता व भिरावटी से एक-एक केस सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
जिले में कोरोना के 5 नए मामले
जिले में कोरोना के 5 नए मामले

संवाद सहयोगी, नगीना: सोमवार को जिले में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। वही 15 मरीज ठीक भी हुए है। नए मामलों में करहेड़ी, गोहाना, सालाहेड़ी, गुलालता व भिरावटी से एक-एक केस सामने आया है।

सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने कहा कि विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभाग की टीम गांवों में जांच कर रही है। कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की प्रमुखता से जांच की जा रही है।

बता दें, कि जिले में कोरोना के अब 73 सक्रिय मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1097 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1003 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 21 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले में अब तक 28717 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 27377 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 1340 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 58658 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 56639 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 812 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी