वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी

मेवात मॉडल स्कूल कर्मचारी संघ ने पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने व अन्य मांगों को लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST)
वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी
वेतन नहीं मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी

संवाद सहयोगी, तावडू: मेवात मॉडल स्कूल कर्मचारी संघ ने पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने व अन्य मांगों को लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को पत्र लिखा है। पत्र में 6 अक्टूबर से पूर्व मांगें नहीं मानने पर उन्होंने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

मेवात मॉडल स्कूल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सतीश खटाणा ने कहा है कि अपनी मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारी कई बार विभिन्न स्तर पर प्रयास कर चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पिछले 1 सितंबर को भी डिप्टी सीईओ के साथ बैठक में मुद्दों को सुलझाने के आश्वासन पर भी अभी तक कोई अमल नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन व धरना के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नही बचा है। अत: 6 अक्तूबर से पूर्व या तो उनकी सभी मांगे मानी जाएं अन्यथा कर्मचारी संगठन विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा।

chat bot
आपका साथी