पिनगवां में धर्म परिवर्तन के आरोप में मुकदमा दर्ज

मेवात जिले के रिठठ गांव में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:17 AM (IST)
पिनगवां में धर्म परिवर्तन के आरोप में मुकदमा दर्ज
पिनगवां में धर्म परिवर्तन के आरोप में मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, पिनगवां (नूंह): मेवात जिले के रिठठ गांव में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रिठठ गांव के पप्पू पुत्र रामचंद्र ने पिनगवां थाने में पुलिस को शिकायत दी है कि उनके गांव के जिला पार्षद मुमताज सहित कई लोग उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसके लिए उनके साथ मारपीट करने के साथ-साथ धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पप्पू पुत्र रामचंद्र ने शिकायत दी है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि जो व्यक्ति उपरोक्त आरोप लगा रहा है वह 1 अगस्त को ईद उल अजहा के पर्व पर दोनों पक्षों में हुए झगड़े में घायल हुआ था। आरोपों की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने व जान से मारने की धमकी पर विभिन्न धाराओं के तहत जिला पार्षद सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है अगर पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों में सच्चाई नजर आती है तो नामजद लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में जिला पार्षद मुमताज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। मेरा घर उनके घर से करीब 1 किलोमीटर दूर है। मैं उन लोगों को जानता भी नहीं हूं। ईद पर झगड़े के दौरान मैं अपने भट्टे पर मौजूद था। मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी