जमकर बरसे बदरा, किसानों के चेहरे खिले

जिले में लगातार दो दिन से बदरा बरसे हैं जिससे सड़क व नालों से लेकर खेतों तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:01 PM (IST)
जमकर बरसे बदरा, किसानों के चेहरे खिले
जमकर बरसे बदरा, किसानों के चेहरे खिले

संवाद सहयोगी, पुन्हाना: जिले में लगातार दो दिन से बदरा बरसे हैं, जिससे सड़क व नालों से लेकर खेतों तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। अच्छी बारिश के चलते किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। किसानों का कहना है कि दो दिन तक बारिश होने से पानी के रूप में उनके लिए सोना बरसा है। धान व ज्वार से लेकर अन्य फसलों के लिए यह काफी फायदेमंद है।

बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बुधवार को जिले के नूंह, फिरोजपुर, पिनगवां व पुन्हाना खंड में लगभग रात भर बारिश हुई और इसके बाद अगले दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही। इससे न केवल तापमान में गिरावट आई बल्कि चारों ओर बारिश का पानी दिखाई दिया। पिछले दिनों बारिश ना होने से किसान भी परेशान नजर आ रहे थे, लेकिन दो दिन हुई अच्छी बारिश से किसान भी खुश हो गए। लोगों ने जमकर उठाया मौसम का लुत्फ

जन्माष्टमी के त्योहार के बीच बुधवार दोपहर अचानक आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद शाम से शुरू हुई बारिश रातभर चली और दूसरे दिन वृहस्पतिवार को भी जारी रही। इस बीच लोगों ने सुहावने व ठंडे मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। कुछ लोगों ने बारिश में नहाकर कर भी बारिश का आनंद लिया। बारिश के चलते रात भर बिजली रही गुल

बुधवार को हुई बारिश के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह बिजली के फाल्ट हो गए, जिसके चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। वहीं बुधवार रात से लेकर बृहस्पतिवार को दोपहर तक बिजली गुल रही। जन्माष्टमी के त्योहार पर भी बिजली ना मिल पाने के चलते लोगों में बिजली निगम के प्रति रोष भी दिखाई दिया। बारिश के बाद खेतों में छाई रौनक

बारिश के बाद क्षेत्र के खेतों में भी रौनक देखने को मिली। बारिश होने के साथ ही किसान अपने-अपने खेतों में पहुंच गए। अच्छी बारिश के चलते बढ़ी हुई फसल को देखकर जहां किसान खुश हुए वहीं दूसरी ओर आगामी फसल बोने के बारे में योजना बनाने लगे।

chat bot
आपका साथी