शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्वांजलि

जंग-ए-आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खुदीराम बोस को मंगलवार को उनके बलिदान दिवस पर यहां अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:59 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 AM (IST)
शहीद खुदीराम बोस 
को दी श्रद्वांजलि
शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्वांजलि

जागरण संवाददाता, नूंह: जंग-ए-आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खुदीराम बोस को मंगलवार को उनके बलिदान दिवस पर यहां अलग-अलग आयोजित कार्यक्रमों में याद कर श्रद्धांजलि दी गई। जनसेवक समाज (एनसीआर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान नम्बरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद राष्ट्र की धरोहर हैं और हमें इनकी शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए।

अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा के जिला अध्यक्ष काले सबरसिया ने कहा कि वीर खुदीराम बोस ने कम उम्र में ही अंग्रेज सरकार को परेशान कर लिया था। उधर, शहीद भगत सिंह चौक डिढारा बाईपास पर आयोजित कार्यक्रम में महंत नरेशगिरि ने कहा कि खुदीराम बोस ने देश की आजादी के लिए छोटी सी उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद थे। राजकीय स्कूल तावडू के प्रांगण में बने कीर्ति स्तम्भ पर श्रद्धासुमन भेंट किए गए।

chat bot
आपका साथी