कोरोना के 2 नए मामले, 6 मरीज हुए ठीक

जिले में रविवार को कोरोना के दो नए मामले आए हैं जिनमें एक मामला पुन्हाना में व एक मामला नोसेरा में मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:18 AM (IST)
कोरोना के 2 नए मामले, 6 मरीज हुए ठीक
कोरोना के 2 नए मामले, 6 मरीज हुए ठीक

संवाद सहयोगी, नगीना: जिले में रविवार को कोरोना के दो नए मामले आए हैं, जिनमें एक मामला पुन्हाना में व एक मामला नोसेरा में मिला है। वहीं रविवार को कोरोना के 6 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिस्चार्ज कर दिया।

सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पुनिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जांच के साथ लोगों को जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है।

बता दें, कि नूंह जिले में कोरोना के अब 49 एक्टिव मरीज रह गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 591 मामले सामने आए हैं, जिनमें 530 मरीज ठीक हो गए हैं। 17254 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है। 11874 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 5650 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 16501 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 17522 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 96 की रिपोर्ट आनी शेष है। कोरोना से जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी