पुलिस ने बाजार में दुकानदारों के काटे चालान

जिले के कस्बा पिनगवां में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख पुलिस ने बाजार में दुकानदारों के चालान काटे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:15 AM (IST)
पुलिस ने बाजार में दुकानदारों के काटे चालान
पुलिस ने बाजार में दुकानदारों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, पिनगवां: जिले के कस्बा पिनगवां में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख पुलिस ने बाजार में दुकानदारों के चालान काटे हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कस्बा पिनगवां में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने वार्ड नंबर 19 वार्ड नंबर 6 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद भी कस्बा के एक बाजार में दिन-प्रतिदिन भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए पुलिस ने बाजार के दुकानदारों के शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने व मास्क ना लगाने पर चालान भी काटे है।

पुलिस ने दुकानदारों को बताया कि दुकान में एक बार में पांच लोगों से ज्यादा मौजूद ना हों। थाना प्रभारी चन्द्रभान ने बताया कि कोरोना महामारी ज्यादा फैल रही है। इससे बचने के लिए मास्क लगाएं व शारीरिक दूरी का पालन करें। बिना मास्क वाले दुकानदारों के चालान काटे जाएंगे। दुकानों पर भीड़ ज्यादा करने पर भी दुकानदारों के चालान काटे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी