दिखाया दमखम, मिली सफलता व पाया सम्मान

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह की छात्राओं ने दसवीं की तरह बारहवीं में भी बाजी मारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 06:18 AM (IST)
दिखाया दमखम, मिली सफलता व पाया सम्मान
दिखाया दमखम, मिली सफलता व पाया सम्मान

जागरण संवाददाता, नूंह: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह की छात्राओं ने दसवीं की तरह बारहवीं में भी बाजी मारी है। इस बार 12वीं के परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय और वाणिज्य संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा वहीं कला संकाय का परिणाम 96 प्रतिशत रहा।

विद्यालय की 10 छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। वहीं 76 छात्राओं ने अपनी परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है और 11 छात्राओं ने अपनी परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की है। विद्यालय की छात्रा जैनब पुत्री नासिर हुसैन ने 459 अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है, इसके साथ ही पिकी पुत्री बचचुं सिंह ने 455 अंक लेकर द्वितीय स्थान और विनीता पुत्री निरंजन ने 449 अंक लेकर तीसरा अंक प्राप्त किया है। इसके साथ बोर्ड मेरिट प्राप्त करने वाली छात्राओं में पिकी, प्रिया, ममता अफसाना, असमा, रिजवाना ,सादिया, जैस्मिन, शबनम, रितु आदि रही हैं। विद्यालय प्रशासन ने आज बोर्ड मेरिट प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को डायरी, पेन और फूल मालाओं से सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सदीक अहमद जी एवं मुख्याध्यापक हारून ने सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व करियर में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रवक्ता दिनेश गोयल ने बताया कि विद्यालय में तीनों संकाय का पूरा स्टाफ उपलब्ध है। जो आस-पास की छात्राएं प्रवेश लेना चाहती हैं वो कभी भी विद्यालय में आ सकती हैं।

chat bot
आपका साथी