जन-जागरूकता फैलाने के लिए राजूद्दीन हुए सम्मानित

नूहं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन को गुरुग्राम जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 05:55 PM (IST)
जन-जागरूकता फैलाने के लिए राजूद्दीन हुए सम्मानित
जन-जागरूकता फैलाने के लिए राजूद्दीन हुए सम्मानित

संवाद सहयोगी, नगीना : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नगीना में शुक्रवार को जिला स्तरीय नशा मुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नूहं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन को गुरुग्राम जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने सम्मानित किया।

रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में लगातार सहयोग देने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि राजूद्दीन ने युवाओं में नशे को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के अभियानों में काफी मदद की है। राजूद्दीन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ भी लगातार राजूद्दीन दो दशक से रक्तदान शिविर लगाते आ रहे हैं। साथ ही दिव्यांगों की मदद में भी उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है।

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन पिछले दो दशक से जिले में तंबाकू और विभिन्न प्रकार के नशे से युवाओं और ग्रामीणों को बचाने के लिए जनचेतना अभियान चलाए हुए हैं। उनके इस प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी