पुलिस ने राहगीरों को मास्क वितरित किए

पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनियां के दिशा-निर्देश पर सिटी चौकी पुलिस द्वारा मास्क वितरण अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:01 PM (IST)
पुलिस ने राहगीरों को मास्क वितरित किए
पुलिस ने राहगीरों को मास्क वितरित किए

संवाद सहयोगी, पुन्हाना: पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनियां के दिशा-निर्देश पर सिटी चौकी पुलिस द्वारा मास्क वितरण अभियान चलाया। इसके तहत सड़क मार्ग, प्रमुख चौराहों व अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर सिटी चौकी प्रभारी भरत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए मास्क वितरण किए।

सिटी चौकी प्रभारी भरत सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना एक जानलेवा बीमारी है, जिससे बचाव करना बहुत जरूरी है। बीमारी के प्रति जागरूकता ही कोरोना से बचाव है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग समय-समय पर अपने हाथ धोएं व मास्क का प्रयोग करें। मास्क न पहनने पर सरकार द्वारा चालान काटने के भी आदेश दिए गए हैं। ऐसे में लोग कानून की पालना करते हुए व बीमारी से बचाव रखते हुए मास्क का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी