नूंह में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाने के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र

राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोकसेवा मंच के कार्यकर्ताओं ने नूंह जिले में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाने के लिए विदेश मंत्री को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:09 PM (IST)
नूंह में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाने के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र
नूंह में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाने के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका: राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोकसेवा मंच के कार्यकर्ताओं ने नूंह जिले में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाने के लिए विदेश मंत्री को पत्र लिखा है। मंच के सदस्यों ने जनहित की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी है।

मंच के कार्यकर्ताओं का मानना है कि यदि नूंह में पासपोर्ट केंद्र स्थापित होता है इससे नूंह, पलवल, सोहना, अलवर सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। हाल ही में मंच द्वारा केंद्र सरकार से नूंह में रेल लाइन बिछवाने की मांग को लेकर भी पत्र लिखा गया है। अब मंच के कार्यकर्ताओं ने नूंह में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।

इस बारे में राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सक्रिय सामजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान ने बताया कि प्रतिमाह सैकड़ों की संख्या में नूंह व आसपास के क्षेत्रों के लोग खासकर युवक-युवतियां व बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाओं को अपने पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली या फिर गुरुग्राम के केंद्रों पर जाना पड़ता है। दूरवर्ती जगहों में पासपोर्ट केंद्र होने की वजह से इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि यहां पासपोर्ट केंद्र खोला जाता है तो इससे नूंह ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी काफी सुविधा हो जाएगी। प्रधान ने बताया कि नूंह जिला मुस्लिम बाहुल्य जिला है ऐसे में यहां के अधिकांश लोग हर साल हज यात्रा पर जाते हैं। हज यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गुरुग्राम व दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे उन्हें भारी असुविधा होती है। ऐसे में लोकसेवा मंच की मांग है कि केंद्र सरकार जनहित की इस मांग पर त्वरित विचार कर नूंह जिले में पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाकर लोगों को सुविधा प्रदान करे।

chat bot
आपका साथी