पुलिस ने छापेमारी कर कई वाहन व 21 लोगों को लिया हिरासत में

जिले में गोतस्करों वाहन चोरों टटलू गिरोह के सदस्यों को पकड़ने तथा अवैध खनन पर रोक लगाने की मुहिम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:11 PM (IST)
पुलिस ने छापेमारी कर कई वाहन व 21 लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस ने छापेमारी कर कई वाहन व 21 लोगों को लिया हिरासत में

संवाद सहयोगी, पुन्हाना: जिले में गोतस्करों, वाहन चोरों, टटलू गिरोह के सदस्यों को पकड़ने तथा अवैध खनन पर रोक लगाने की मुहिम जारी है। बुधवार को डीएसपी विवेक चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा बिछौर थाने के गांव नई और गांव सुनहेड़ा में तलाशी अभियान चलाकर बड़ी संख्या में चोरी के वाहन बरामद किए गए। पुलिस ने 21 लोगों को भी हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

डीएसपी ने नई व सुनेहड़ा गांव में भारी पुलिस बल के साथ सुबह चार बजे छापेमारी शुरू की। सुबह 11 बजे तक चले तलाशी अभियान से पहले पुलिस ने गांव को चारों तरफ से सील कर दिया था, ताकि किसी भी प्रकार के अपराधी गांव से भाग न सकें। तलाशी अभियान के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया की गांव के किसी भी आम आदमी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो व तलाशी अभियान के दौरान गांव के मौजिज लोगों को साथ लिया गया। तलाशी अभियान के दौरान गोतस्करों, वाहन चोरों, टटलू गिरोह के सदस्यों, उदघोषित अपराधियों व बेल जंपरों के घरों पर छापेमारी की गई। दोनों गांवो से करीब सात मोटरसाइकिल, तीन ओवर लोड ट्रैक्टर (जिनमें पत्थर लदे हुए थे) बरामद हुए। इन वाहनों के कागजात भी लोग नहीं दिखा सके। पुलिस ने चोरी के वाहन मान सभी को कब्जे में ले लिया। अपराध पर काबू करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जिले के गांवों में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी भी हासिल हो रही है। आगे भी समय-समय पर छापेमारी जारी रहेगी।

-विवेक चौधरी, डीएसपी पुन्हाना।

chat bot
आपका साथी