पानी को लेकर विधायक व अधिकारियों की हुई बैठक

नूंह जिले के नगीना व फिरोजपुर झिरका में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:15 AM (IST)
पानी को लेकर विधायक व अधिकारियों की हुई बैठक
पानी को लेकर विधायक व अधिकारियों की हुई बैठक

संस, नगीना: नूंह जिले के नगीना व फिरोजपुर झिरका में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। रेनीवेल पेयजल परियोजना का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर ने रेनीवेल व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में एक बैठक की। जिसमें नगीना व फिरोजपुर झिरका की जनता के लिए पानी देने की बात कही। विधायक ने कहा कि रेनीवेल का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। क्योंकि सरकार लोगों को घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन यहां पर लोगों को पानी तक के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं चीफ इंजीनियर डीआर यादव ने कहा कि जल्द ही नगीना व फिरोजपुर झिरका के लोगों को हो रही पानी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी