एनजीटी के निर्देशानुसार बंद रहेंगे ईंट भठ्ठे

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने एक बार फिर से आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
एनजीटी के निर्देशानुसार बंद रहेंगे ईंट भठ्ठे
एनजीटी के निर्देशानुसार बंद रहेंगे ईंट भठ्ठे

संवाद सहयोगी, नूंह: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने एक बार फिर से आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार जिला में ईट भंट्टे बंद रहेंगे। उपायुक्त ने कहा है कि एनजीटी के निर्देश हैं कि पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जिग-जैग प्रणाली सहित सभी प्रकार के ईट भंट्टों के संचालन पर 15 नवंबर तक रोक रहेगी।

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस बाबत जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को आदेश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी संचालक इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सीमा शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 71 ईट भंट्टों का संचालन हो रहा था। ये भंट्टे काफी समय से बंद हैं।

chat bot
आपका साथी