सुबह योग करने से होता है मानसिक विकास : शास्त्री

राजकीय माध्यमिक पाठशाला सांठावाड़ी में योग कार्यक्रम में संजय शास्त्री ने कहा कि योग करने से मानसिक विकास होगा। इसके अलावा योग करने से पेट दर्जनों बिमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने स्कूल मुखियाओं को संदेश देते हुए कहा कि हर रोज प्रार्थना सभा के समय बच्चों को पीटी और योगासन कराना चाहिए। इससे बच्चों में नए सवेरे का आगमन होता है ताकि बच्चों का शाररिक मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:13 AM (IST)
सुबह योग करने से होता है  मानसिक विकास : शास्त्री
सुबह योग करने से होता है मानसिक विकास : शास्त्री

संवाद सहयोगी, नगीना: राजकीय माध्यमिक पाठशाला सांठावाड़ी में योग कार्यक्रम में संजय शास्त्री ने कहा कि योग करने से मानसिक विकास होगा। इसके अलावा योग करने से दर्जनों बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने स्कूल मुखियाओं को संदेश देते हुए कहा कि हर रोज प्रार्थना सभा के समय बच्चों को पीटी और योगासन कराना चाहिए। इससे बच्चों में नए सवेरे का आगमन होता है, ताकि बच्चों का शाररिक मानसिक और बौद्धिक विकास हो सके। अध्यापिका राज ने बच्चों को योग की परिभाषा और लाभ बताते हुए कहा कि योग से हम हर बीमारी से जीत सकते है और जीवन में कामयाबी पा सकते है। इसलिए योग करें और स्वस्थ रहें।

chat bot
आपका साथी