अपराध पर नकेल कसने में कामयाब रही पुलिस: एसपी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनियां ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2020 में जिला पुलिस जिले में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में काफी कामयाब रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 06:26 PM (IST)
अपराध पर नकेल कसने में कामयाब रही पुलिस: एसपी
अपराध पर नकेल कसने में कामयाब रही पुलिस: एसपी

संवाद सहयोगी, नूंह: पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारनियां ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2020 में जिला पुलिस जिले में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने में काफी कामयाब रही। पुलिस ने वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही अपराध को भी काफी हद तक कम किया है।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनियां ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें अपने इलाका में अवैध रुप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असलाह व अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबधित थाना में अथवा कंट्रोल रुम नूंह को सूचित करें। अपने इलाके में अपराधों पर अकुंश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। इस प्रकार की कोई सुचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।

उन्होंने यह भी कहा की कोरोना महामारी को देखते हुए बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर ना निकलें। यदि किसी कारण से सार्वजनिक स्थान पर जाना भी है, तो मास्क का उपयोग करें तथा शारीरिक दूरी बनाए रखें। महामारी के दौरान जिले की जनता का अच्छा सहयोग रहा है। पुलिस विभाग भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की कामना करता है। इस साल पुलिस की कार्रवाइयों पर एक नजर

- नूंह पुलिस के द्वारा 59 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इन पर 500 से लेकर 90 हजार रुपये तक का इनाम घोषित था।

- 64 मामले दर्ज करके 69 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 65 कट्टे, 78 कारतूस, 42 खाली खोल व 2 खुखरी बरामद की हैं।

- नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ 29 अभियोग अंकित करके 46 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 1831 किलोग्राम गांजा पत्ती, 8,30,500 रुपये का प्रतिबंधित सीरप, नशे की 26,000 गोलियां बरामद की गई हैं।

- पुलिस ने शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 158 अभियोग दर्ज करके 159 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनसे 36,301 बोतल देशी शराब, 26,453 बोतल अंग्रेजी शराब, 1362 बोतल बीयर, 260 लीटर कच्ची शराब, 10,000 किलो ग्राम लाहान व 2 शराब बनाने वाली भट्ठी बरामद की गई है ।

-जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलने व लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 76 अभियोग दर्ज करके 221 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 7,01,404 रुपये नकद व अन्य सामान बरामद करके जब्त किया है।

- पुलिस ने 364 उद्धघोषित अपराधियों व 406 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

- पुलिस ने चोरी की 131 मोटर साईकिल, 4 कार बोलेरो, 2 कैंटर, 1 आटो, 1 ट्रक कंटेनर व 2 ट्रक को बरामद किया है।

- गोहत्या व गोतस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 191 अभियोग अंकित करके 106 आरोपित गिरफ्तार किए गए।

chat bot
आपका साथी