जिले में कोरोना से एक मौत, छह नए मामले आए

जिले में कोरोना से बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह 23 वीं मौत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:06 AM (IST)
जिले में कोरोना से एक मौत, छह नए मामले आए
जिले में कोरोना से एक मौत, छह नए मामले आए

संवाद, सहयोगी, नगीना: जिले में कोरोना से बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह 23 वीं मौत है। इंडरी खंड के गांव कुर्थला निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना पाजिटिव आने के बाद उक्त युवक को फरीदाबाद के एक अस्पताल में 15 सितंबर को भर्ती कराया गया था।

जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना 6 नए मामले आए तो दूसरी ओर 15 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के 6 नए मामलों में फिरोजपुर झिरका में तीन, सिगार में एक, नूंह में एक व जौरासी में एक केस सामने आया है।

बता दें, कि जिले में कोरोना के अब 64 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1123 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1036 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में अब तक 28927 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 27697 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 1230 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 62012 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 59984 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 587 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी