हरहित स्टोर के जरिये युवाओं को मिलेगा रोजगार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरहित स्टोर के जरिये ग्रामीण व शहरी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेंगे। साथ ही ग्राहक को सस्ते दाम में गुणवत्ता पूर्वक उत्पाद मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:32 PM (IST)
हरहित स्टोर के जरिये युवाओं को मिलेगा रोजगार
हरहित स्टोर के जरिये युवाओं को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता,नारनौल: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरहित स्टोर के जरिये ग्रामीण व शहरी बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेंगे। साथ ही ग्राहक को सस्ते दाम में गुणवत्ता पूर्वक उत्पाद मिलेगा। जिले के हर तीन हजार जनसंख्या वाले गांव में एक स्टोर खोले जाएंगे। ओमप्रकाश यादव रविवार को गांव दौंगड़ा अहीर में हरहित स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन के बाद नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव भी उनके साथ थे। हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन कि इस योजना के तहत आज प्रदेश भर में 71 हरहित स्टोर खोले गए हैं, जिनका हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से आनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार के लिए हरहित स्टोर बड़ा माध्यम बनेंगे। अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत चयनित लाभार्थी इस योजना के तहत लोन लेते हैं तो उनके लोन का एक साल का ब्याज सरकार चुकाएगी। इन स्टोरों पर एक ही छत के नीचे ग्रामीण व शहरी लोगों को बेहतरीन ब्रांडेड सामान मिलेंगे। यह एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से प्रदेश के सभी हरहित स्टोर के लिए बड़ी सप्लाई चैन बनाई जाएगी। संचालक को आनलाइन अपनी डिमांड भेजनी है उसे 24 घंटे के अंदर सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, स्टार्टअप, एफपीओ एवं स्वयं सहायक समूह को मजबूती प्राप्त होगी। हरियाणा हरहित स्टोर योजना के माध्यम से सहकारी समिति बाजार तक पहुंच पाएंगे। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा भी प्राप्त होगा।

chat bot
आपका साथी