गाहड़ा में चला पीला पंजा, अतिक्रमण हटाया

कनीना उपमंडल के गांव गाहड़ा में पीले पंजे से अतिक्रमण हटाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:07 PM (IST)
गाहड़ा में चला पीला पंजा, अतिक्रमण हटाया
गाहड़ा में चला पीला पंजा, अतिक्रमण हटाया

संवाद सहयोगी, कनीना: कनीना उपमंडल के गांव गाहड़ा में पीले पंजे से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण में कुरडि़यां(कचरे का ढेर), ईंधन तथा पत्थर आदि डाले गए थे। सभी हटाकर सड़क मार्ग को चलने योग्य बना दिया है।

भड़फ गांव के लोगों ने सरपंच राजू इंदौरा को बताया कि गाहड़ा से लिसान का सड़क मार्ग टाइलों से बना हुआ है, कितु कुरड़ियों पत्थर, ईंधन आदि डालकर इतना संकीर्ण बना दिया है कि 4 पहियों का वाहन तो दूर, दो पहिये के वाहन भी नहीं गुजार सकते हैं।

सरपंच राजू इंदौर ने पंच बंटी व शर्मिला तथा सचिव जितेंद्र से मिलकर जेसीबी को बुलाया और सारे मार्ग पर डाली गई कुरड़ियां, ईंधन तथा अन्य चीजें साफ कर दिये गये। सरपंच ने बताया कि लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कोई अतिक्रमण की समस्या होगी तो उसे नहीं बख्शा जाएगा। अतिक्रमण हर हाल में हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंसान को चलने के लिए साफ सुथरा मार्ग मिलना चाहिए।

chat bot
आपका साथी