यदुवंशी डिग्री कालेज की टीम ने अहीर कालेज को बैडमिटन में 11-5 से हराकर पाया प्रथम स्थान

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी के खेल विभाग की ओर से अंतर्महाविद्यालय बैडमिटन खेल का आयोजन करवाया गया जो मंगलवार देर शाम रेवाड़ी स्थित बैडमिटन खेल मैदान में संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:32 PM (IST)
यदुवंशी डिग्री कालेज की टीम ने अहीर कालेज को बैडमिटन में 11-5  से हराकर पाया प्रथम स्थान
यदुवंशी डिग्री कालेज की टीम ने अहीर कालेज को बैडमिटन में 11-5 से हराकर पाया प्रथम स्थान

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी के खेल विभाग की ओर से अंतर्महाविद्यालय बैडमिटन खेल का आयोजन करवाया गया, जो मंगलवार देर शाम रेवाड़ी स्थित बैडमिटन खेल मैदान में संपन्न हुआ। इस खेल में यदुवंशी डिग्री कालेज की लड़कियों ने भाग लिया जिसका मुकाबला रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के कालेजों से आई विभिन्न टीमों के साथ हुआ। मुकाबला अत्यधिक कांटे का रहा। इसमें यदुवंशी की टीम ने प्रतियोगियों को हराते हुए फाइनल मुकाबले के लिए जगह बनाई। फाइनल मुकाबला यदुवंशी की टीम और अहीर कालेज की टीम के बीच हुआ। इस कड़े मुकाबले में टीमें एक-दूसरे को एक-एक अंक से काटती रही, परंतु अंत में यदुवंशी की टीम ने अपना जोश दिखाते हुए मुकाबले को काफी रोचक बनाया और अंत में प्रतिद्वंद्वी टीम को 11-5 से हराकर परिणाम को अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की। इस टीम में शामिल कृतिका, रजनी, सजना, रितू, सोनिया ने अपनी खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि मुकाबला बड़ा ही रोचक रहा और मैच जीतकर जो खुशी मिली इसका कोई ठिकाना नहीं है। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय की ओर से आए अधिकारियों ने इंटर यूनिवर्सिटी के मैच के लिए ट्रायल लिया जिसमें यदुवंशी की टीम से छात्रा कृतिका एवं रजनी का चयन हुआ। कालेज पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह एवं चेयरपर्सन संगीता यादव भी मौजूद रही तथा उन्होंने भी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने बताया कि यदुवंशी के विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणी रहते हैं, जिसको इस प्रतियोगिता की जीत के साथ साबित कर दिया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य मनोज कुमार, बीएड कालेज प्राचार्य बबरूभान, डा. प्रदीप यादव व समस्त स्टाफ भी हाजिर रहा तथा अपनी शुभकामनाओं के साथ टीम का उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी