यदुवंशी की विभा व विशेष का लेफ्टीनेंट में चयन

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ की छात्राएं विभा पुत्री विजय कुमार तथा विशेष पुत्री जगराज ने हाल ही में घोषित मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस एमएनएस की परीक्षा में चयनित होकर लेफ्टीनेंट बन अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:52 PM (IST)
यदुवंशी की विभा व विशेष का लेफ्टीनेंट में चयन
यदुवंशी की विभा व विशेष का लेफ्टीनेंट में चयन

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ की छात्राएं विभा पुत्री विजय कुमार तथा विशेष पुत्री जगराज ने हाल ही में घोषित मिल्ट्री नर्सिंग सर्विस, एमएनएस की परीक्षा में चयनित होकर लेफ्टीनेंट बन अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सीनियर सेकेंडरी हैड अरविन्द्र यादव ने बताया कि भारतीय थल सेना में केवल छात्राओं के लिए बारहवीं कक्षा के बाद चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स आयोजित होता है। जिसमें इस वर्ष 220 सीटों के लिए 660 सफल रहे विद्यार्थियों का साक्षात्कार हुआ। नर्सिंग कोर्स में चयनित होने के लिए 150 नंबर की लिखित होती है। जिसमें यदुवंशी की दो छात्राएं उक्त कोर्स कर लेफ्टिनेंट बनेंगी। विद्यालय के उपप्राचार्य जितेन्द्र यादव ने कहा कि इन छात्राओं को भारतीय थल सेना में जरूरतमंदों की सेवा तथा बेहतरीन करियर बनाने का अवसर मिलेगा। विद्यालय के निदेशक विजय सिंह यादव ने कहा कि छात्राओं का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्ग निर्देशन, अध्यापकों की कड़ी मेहनत तथा विद्यार्थियों की लगन से पूरा हुआ है। जो क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्राओं के लिए इससे बढि़या कोई अन्य स्वर्णिम कार्य क्षेत्र नहीं हो सकता। यदुवंशी ग्रुप के वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव तथा चेयरपर्सन संगीता यादव ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी एनडीए, आईआईटी, नीट, सीए, क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, स्वाध्याय, लगन व अध्यापकों के उचित मार्ग दर्शन द्वारा आगे बढ़ अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी