विद्यालय में 65 छात्रों को वितरित किए ऊनी वस्त्र

सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकंदपुरा में 65 छात्रों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र श्योराण रहे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य इंदर कुमार ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरपाल यादव मुख्य शिक्षक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:32 PM (IST)
विद्यालय में 65 छात्रों को वितरित किए ऊनी वस्त्र
विद्यालय में 65 छात्रों को वितरित किए ऊनी वस्त्र

जागरण संवाददाता, नारनौल: सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुकंदपुरा में 65 छात्रों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र श्योराण रहे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य इंदर कुमार ने की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरपाल यादव मुख्य शिक्षक रहे। ऊनी वस्त्र वितरण समारोह सुजान सिंह यादव प्राथमिक शिक्षक के सौजन्य से संपन्न हुआ। उन्होंने इससे पहले भी स्कूल में सोलर सिस्टम भेंट किया था। सुजान सिंह यादव ने कहा कि आगे भी गरीब बच्चों को किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दूंगा। कार्यक्रम संयोजक डा. हंसराज गुर्जर ने आए हुए अतिथियों का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन रामनिवास लंबोरा ने किया। विजेंद्र श्योराण ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलने का आह्वान किया तथा सुजान सिंह यादव जैसे भामाशाह की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि दान देने से कभी धन घटता नहीं दान देने से हमेशा धन बढ़ता है। वह सुजान सिंह जैसी सोच बनाए रखें और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करे। प्राचार्य इंदर कुमार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया व बच्चों को आगामी बोर्ड की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। इस मौके पर रामविलास यादव, प्रकाशेंद्र यादव, शर्मिला यादव हसला प्रधान, राजकुमार निबल, हनुमान सैनी, राकेश शर्मा, मनोज कुमार जांगड़ा मुख्य अध्यापक, दयाराम गुर्जर डीपीइ, प्रेम कुमारी, नागेश कुमार शर्मा, यशपाल यादव प्रधान मुख्य शिक्षक, कर्मपाल खेरवाल, दयानंद वर्मा, मेजर सतीश राड, अनिल, मीना देवी, दाताराम गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, सज्जन यादव व देवेंद्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी