बिना अनुमति व रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों की खैर नहीं

कनीना में तैनात एसडीएम रणबीर सिंह के नारनौल स्थानांतरण होने के बाद मंगलवार को महेंद्रगढ़ के एसडीएम विश्राम सिंह मीणा ने सुबह की पारी में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:26 PM (IST)
बिना अनुमति व रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों की खैर नहीं
बिना अनुमति व रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों की खैर नहीं

संवाद सूत्र, कनीना: कनीना में तैनात एसडीएम रणबीर सिंह के नारनौल स्थानांतरण होने के बाद मंगलवार को महेंद्रगढ़ के एसडीएम विश्राम सिंह मीणा ने सुबह की पारी में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्य संभालते ही उन्होंने स्टाफ से कोविड 19 को लेकर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की तथा बिना मास्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके चालान करने के निर्देश दिये। विवाह शादियों का दौर शुरू होने पर देर रात्रि तक बजने वाले डीजे को लेकर शिकायत मिलने पर एसडीएम ने कहा कि ऊंची आवाज में डीजे बजाने वालों पर पंजाब वाद्य यंत्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माना की ऊंची आवाज में डीजे बजने से क्षेत्र की शांति भंग होती है। शादी तथा अन्य समारोह में बजने वाले डीजे का समय रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही एसडीएम कार्यालय से डीजे बजाने की अनुमति लेनी होगी। अनुमति नहीं लेने तथा देर रात्रि तक डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदेशों की अवहेलना करने वालो की खैर नहीं होगी। नायब तहसीलदार सत्यपाल यादव, कानूनगो अशोक कुमार, उमेद सिंह जाखड़, राजेश कुमार, आरसी सोमबीर, प्रवाचक सतीश शर्मा ने गुलदस्ता देकर भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने नायब तहसीलदार से विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगरपालिका पार्षदों व ग्राम सचिवों की बैठक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर कार्यालय उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह, प्रवाचक अनंतपाल, निगरानी कमेटी के चेयरमैन सूबेदार मुनीलाल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, बाबुलाल यादव हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी