पत्थर पर नारनौल जिला लिखा तो मचा बवाल, डीसी ने तुरंत करवाया सुधार

बेशक जिला मुख्यालय नारनौल में हो पर जिले का नाम महेन्द्रगढ़ ही चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:26 PM (IST)
पत्थर पर नारनौल जिला लिखा तो मचा बवाल, डीसी ने तुरंत करवाया सुधार
पत्थर पर नारनौल जिला लिखा तो मचा बवाल, डीसी ने तुरंत करवाया सुधार

जागरण संवाददाता, नारनौल:

बेशक जिला मुख्यालय नारनौल में हो पर जिले का नाम महेन्द्रगढ़ ही चल रहा है। इस मुद्दे पर दो तरह की विचारधारा के लोग हैं। एक वे जो महेन्द्रगढ़ नाम रखवाना चाहते हैं और जिला मुख्यालय भी महेन्द्रगढ़ में बनवाने के पक्ष में हैं,तो दूसरा पक्ष जिले का नाम बदलवाकर नारनौल करवाना चाहता है। हालांकि वर्तमान में यह मुद्दा ठंडा पड़ा हुआ था, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा धौलेड़ा के माडल संस्कृति स्कूल के उद्घाटन पत्थर पर उपायुक्त के नाम के साथ नारनौल लिखवाने पर बवाल मच गया। हालांकि उपायुक्त ने इस मामले की गंभीरता को समझा और नारनौल की बजाए उद्घाटन पत्थर पर जिला उपायुक्त महेन्द्रगढ़ लिखवा दिया। हुआ यूं कि 24 सितंबर को धौलेड़ा स्थित माडल संस्कृति स्कूल का उद्घाटन उपायुक्त आरके सिंह ने किया था। इस दौरान पत्थर पर उपायुक्त महेन्द्रगढ़ की बजाए नारनौल लिख दिया गया था। लेकिन यह उद्घाटन पत्थर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया और कहा कि जब जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़ लिखा जाता है तो नारनौल क्यों लिख दिया गया। उधर उपायुक्त ने भी इस मामले को तुरंत गंभीरता से लिया और उद्घाटन पत्थर से नारनौल की बजाए महेन्द्रगढ़ लिखवा कर गलती को दुरुस्त करवा दिया। जिला उपायुक्त आरके सिंह ने कहा कि यह एक क्लेरिकल मिस्टेक थी, जिसे तुरंत दुरुस्त करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी