नालियों की सफाई न होने से रास्ते में जमा है पानी, लोग परेशान

गांव धनौंदा में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण धर्मशाला से मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग में कई दिनों से रास्ते में पानी जमा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:26 PM (IST)
नालियों की सफाई न होने से रास्ते में जमा है पानी, लोग परेशान
नालियों की सफाई न होने से रास्ते में जमा है पानी, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : गांव धनौंदा में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण धर्मशाला से मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग में कई दिनों से रास्ते में पानी जमा हो रहा है। ग्रामीणों ने बीडीपीओ को शिकायत देकर धर्मशाला के आस-पास इस रास्ते में पसरी गंदगी को दूर करवाने की मांग की है। धनौंदा निवासी शीशपाल ने बीडीपीओ को दी शिकायत में कहा कि पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियां सफाई न होने से गंदगी से अटी पड़ी है। ग्राम सचिव को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी यहां सफाई नहीं करवाई जा रही है। नाली भरने से घरों का पानी रास्ते में भरा रहता है। लंबे समय से पानी भरा रहने से इसमें बदबू आनी शुरू हो गई है। जिससे आस-पास के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। मच्छर इतने पनप गये हैं कि यहां एक पल ठहरना मुश्किल हो रहा है। डेंगू जैसी महामारी पग पसार रही है। यहां ना तो पंचायत विभाग इसकी सफाई करवा रहा और ना ही स्वास्थ्य विभाग गंदे पानी में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कर रहा है। लोगों ने बीडीपीओ प्रशासन से अविलंब समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी