वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के जिला प्रधान डा. सतानंद के नेतृत्व में उपायुक्त के रीडर को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी प्रधान सचिव वी उमाशंकर अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:18 PM (IST)
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली : वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के जिला प्रधान डा. सतानंद के नेतृत्व में उपायुक्त के रीडर को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, प्रधान सचिव वी उमाशंकर, अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला उपप्रधान सतबीर सिंह ने बताया कि वोकेशनल टीचर्स पिछले कई वर्षो से अपनी विभाग में मर्ज करने कि मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने समान काम समान वेतन के लिए भी मांग की। विभाग के माध्यम से कार्यरत 157 वोकेशनल टीचर्स को 48 हजार 118 रुपये वेतनमान मिल रहा जबकि बाकी 2 हजार 278 वोकेशनल टीचर्स को मात्र 23 हजार 241 वेतनमान मिल रहा है। दोनों के वेतनमान में 24 हजार से ज्यादा का अंतर है। जबकि दोनों एक ही स्कूल एक ही पोस्ट एक योग्यता के आधार पर एक ही प्रोजेक्ट में कार्यरत है। वोकेशनल टीचर्स ने सभी 2 हजार 278 वोकेशनल टीचर्स पर सर्विस नियम लागू करने की मांग की है। जब बार बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने पंचकूला में 25 अक्टूबर से महाआंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। जब तक मांगे नहीं माने जाएगी तब तक वोकेशनल टीचर्स धरने पर रहेंगे। हजारों की संख्या में 25 अक्टूबर को वोकेशनल टीचर्स पंचकूला में पहुंचेंगे। इस मौके पर जिला सचिव सुशील कुमार पटीकरा, मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ढिल्लो, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, गरिमा, मंजु नांगल, चौधरी ब्लॉक प्रधान प्रवेश कुमार, नारनौल ब्लॉक प्रधान अमित कुमार, अटेली ब्लाक प्रधान प्रवीण कुमार, महेंद्रगढ़ ब्लाक प्रधान सेवा सिंह, कनीना ब्लाक प्रधान विजेंद्र सिंह और जिले के सभी वोकेशनल टीचर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी