हत्या मामले में चाचा व उसके लड़के गिरफ्तार

दो दिन पहले गांव भांडोर रकबा में बने ट्यूबवेल पर पानी के बंटवारे को लेकर हुए झगडे़ में जासावास निवासी दिनेश की मौत हो गई ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:52 PM (IST)
हत्या मामले में चाचा व उसके लड़के गिरफ्तार
हत्या मामले में चाचा व उसके लड़के गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़ :

दो दिन पहले गांव भांडोर रकबा में बने ट्यूबवेल पर पानी के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में जासावास निवासी दिनेश की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने जयसिंह राव व उसके लड़के अरुण व स्नेह को हत्या के आरोप में रविवार शाम को आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को महेंद्रगढ़ न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि जासावास निवासी दिनेश व उसके चाचा जय सिंह की भांडोर गांव के रकबे में जमीन है। इस पर दोनों का साझा ट्यूबवेल है। यहां से दोनों बारी-बारी से खेतों में पानी देते हैं। उस दिन दिनेश खेत में ट्यूबवेल से पानी दे रहा था तो उसके चाचा जयसिंह ने खेत में पहुंचकर उस दिन सिचाई की बारी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान जय सिंह ने अपने दोनों लड़कों को भी खेत में बुला लिया और झगड़े में दिनेश की मौत हो गई। मृतक दिनेश के बेटे राहुल की शिकायत पर महेंद्रगढ़ थाना में हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि उस दिन वह गांव के खेल मैदान में अभ्यास कर रहा था तभी उसके पिताजी का मोबाइल फोन पर आया कि जयसिंह व अरुण स्नेहपाल उसके साथ झगड़ा कर रहे हैं। वह तुरंत खेत पहुंचा तो उसके पिताजी को तीनों मिलकर बुरी तरह मारपीट कर रहे थे। उसने छुड़वाने का प्रयास किया तो नहीं मानने पर गांव में लोगों को बुलाने गया। रास्ते में मां व चाचा मिले जिन्हें घटना की जानकारी दी। इस पर जब तीनों खेत में गए तो जयसिंह व उसके लड़के वहां से भाग गए थे। वहीं नजदीक में पिताजी का शव पड़ा था। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक दिनेश का अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में प्रबंधक थाना महेंद्रगढ़ व एएसआइ रामानंद ने आरोपित जयसिंह, अरुण व स्नेह पाल को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

chat bot
आपका साथी