डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

हरियाणा अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में बाबा साहेब डा़ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम आंबेडकर भवन नारनौल में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:56 PM (IST)
डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, नारनौल: हरियाणा अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में बाबा साहेब डा़ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम आंबेडकर भवन नारनौल में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा़ ओमप्रकाश मांढैया एचवीएस-एक सेवानिवृत गोशाला डेवलपमेंट ऑफिसर रहे। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता जेपी नाहर सेवानिवृत क्षेत्रीय प्रबंधक ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्या सावित्री चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जोरासी उपस्थित रही। मंच संचालन सयुंक्त रूप से जयसिंह नारनौलिया और साहित्यकार भूपसिंह भारती ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा़ ओमप्रकाश मांढैया ने कहा कि बाबा साहेब ने अपने कार्यों की बदौलत सिर्फ भारत में ही नही, अपितु पूरे विश्व में बहुत अधिक नाम कमाया है। उन्होंने समाज के हितों के लिए अपने बच्चों तक की बलिदानी दे दी थी। विशिष्ट अतिथि प्राचार्या सावित्री चौहान ने कहा कि संविधान की असल मायने में पालना तभी होगी, जब हम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग उपलब्ध करवाएंगे। जेपी नाहर ने कहा कि बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी जब हम उनके विचारों को मानेंगे। प्रधान मानसिंह नूनीवाल ने बताया कि बाबा साहेब ने कहा था कि पढ़े लिखे लोगों को अशिक्षित लोगों को शिक्षित करना होगा। इस अवसर पर समाज के अन्य प्रबुद्ध जनों द्वारा बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर प्रकाश डालकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर संघ के पूर्व प्रधान जयनारायण, होशियार सिंह मांढैया, राजपाल गोरा, राजकुमार निभल, डा़ सुशील 'शीलू', भूप सिंह भारती, डा़ महिपाल सिंह डाडैया, भानीसहाय मांढैया, महावीर सांभरिया, गुरुदयाल सिंह नाहर, ओपी मरोड़िया, रवींद्र नाहर, रोहताश बबेरवाल, सूबेदार संतोष नारनौलिया, मास्टर अर्जुन सिंह, सतीश धानिया, रतिभान कलोरिया, प्रवक्ता अशोक कुमार, सतीश तंवर, ओमपाल, इंद्र सिंह, होशियार सिंह पटीकरा, सुरेंद्र अंबेडकर, रामकिशन मरोड़िया, धर्मवीर कटारिया, अशोक दास नारनौलिया, जयसिंह गोठवाल और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी