आज तक कोई भी ऐसा भागीरथ पैदा नहीं हुआ जो गंगा को हिमालय पर चढ़ा सके : राधेश्याम शर्मा

शुक्रवार को पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर हमीदपुर बांध से लेकर बदोपुर गांव तक साढें सात किमी उल्टी दिशा में नाला खोदवाने को गलत और जनता के पैसे का दुरुपयोग बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:03 PM (IST)
आज तक कोई भी ऐसा भागीरथ पैदा नहीं हुआ जो गंगा को हिमालय पर चढ़ा सके : राधेश्याम शर्मा
आज तक कोई भी ऐसा भागीरथ पैदा नहीं हुआ जो गंगा को हिमालय पर चढ़ा सके : राधेश्याम शर्मा

वि, नारनौल: शुक्रवार को पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर हमीदपुर बांध से लेकर बदोपुर गांव तक लगभग साढे़ सात किलोमीटर लंबा नाला दोहान नदी के बीचों-बीच खुदवाया गया है। उसकी पूर्व विधायक ने अनियमितता व गबन को लेकर जांच की मांग की है। इस नाले के द्वारा बदोपुर गांव तक पानी पहुंचा कर दोहान नदी को पुनर्जीवित करने की बात कही है। यह ठीक है कि जादूपुर, बदोपुर तथा दोचाना गांव के अंदर पानी जाना चाहिए। लेकिन यह पानी दोचाना माइनर के माध्यम से बहुत आसानी से और सस्ते में जा सकता था। लेकिन विपरीत दिशा में नाला बना करके विभाग के अधिकारियों ने एक तुगलकी काम किया है। इस काम पर पैसा अधिक लगा और काम भी अस्थाई है। इसका लाभ कम और कार्य में जनता के धन का गबन ज्यादा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब वह सन 2007-08 में विधायक के पद पर थे तो उन्होंने हमीरपुर के बांध को नहर से जोड़ा था। उसी हमीदपुर बांध से दोहान के बीच से बदोपुर तक नाला खोजने की गलती की गई है। सन 2008 में नहर से हमीरपुर बांध को जोड़ा गया था। वह अब पूर्ण रूप से कामयाब है। इस समय उत्तर से दक्षिण की ओर पानी बहाने का जो काम किया गया है, वह गलत है। इस काम के लिए अपने आप को भागीरथ कहने वाले विधायक ने पूर्ण रूप से जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है। होना यह चाहिए था कि दौचाना माइनर से बदोपुर में पानी डालकर और दक्षिण से उत्तर की ओर बहाव के अनुसार पानी बहता और इसके बाद हमीदपुर बांध से दक्षिण की ओर पानी छोड़ा जा सकता था। जो महरमपुर तक पहुंचता महरमपुर के पास हमने 1997 में एक नाला बना करके दोहान नदी को पुनर्जीवित किया था। आज भी पड़ोस के गांव को इससे बहुत लाभ हो रहा है। इस तरह की इस योजना से सारी दोहान नदी पुनर्जीवित हो जाती और जनता का पैसा भी बर्बाद नहीं होता। पूर्व विधायक ने कहा कि आज तक कोई भी ऐसा भागीरथ पैदा नहीं हुआ जो गंगा को हिमालय पर चढ़ा सके। इस तरह के प्रचार से सरकार की छवि बिगड़ती है। जब सीधे तरीके से पानी जादूपुर, बदोपुर में पहुंच सकता है तो उल्टा नाला बनाने की क्या आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी