सट्टाखाई खेलते तीन गिरफ्तार, कल किए जाएंगे कोर्ट में पेश

जागरण संवाददाता, नारनौल : शहर पुलिस ने चांदुवाड़ा में एक मकान पर छापा मारकर वहां से तीन लोगों को ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 07:55 PM (IST)
सट्टाखाई खेलते तीन गिरफ्तार, कल किए जाएंगे कोर्ट में पेश
सट्टाखाई खेलते तीन गिरफ्तार, कल किए जाएंगे कोर्ट में पेश

जागरण संवाददाता, नारनौल : शहर पुलिस ने चांदुवाड़ा में एक मकान पर छापा मारकर वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से सट्टाखाई में उपयोग आने वाली आपत्तिजनक सामग्री व 12 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास पुरानी सराय, प्रदीप शिवाजी नगर तथा चंद्र प्रकाश चांदुवाड़ा शामिल हैं, जिनसे 8 मोबाइल, कुछ कापियां और 12 हजार रुपये नकद प्राप्त हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ सट्टा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है, जिनको रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि शहर पुलिस नारनौल में तैनात सुरक्षा एजेंट ईएएसआइ धर्मबीर को गुप्त सूचना मिली कि चांदुवाड़ा मोहल्ले में आरोपी चंद्र प्रकाश अपने मकान के चौबारे में सट्टा खाई का काम कर रहा है। इसके साथ दो और व्यक्ति विकास व प्रदीप भी शामिल हैं। जिसकी सूचना एसएचओ को दी गई। जिस पर एएसआइ राजकरण के साथ एक टीम तैयार करके तुरंत चांदुवाड़ा मोहल्ले में चन्द्र प्रकाश के मकान पर छापा मारा और तीनों को चौबारे में ही दबोच लिया। मौके पर तीनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 8 मोबाइल व एक डिब्बा मिला। यह डिब्बा ऑनलाइन होकर बोलता रहता है और सट्टे का भाव बताता है। 12 हजार रुपये नकद, कुछ कापियां, जिसमे सट्टे का हिसाब लिखा था व एक कलकुलेटर बरामद हुआ। तीनों के खिलाफ थाना शहर नारनौल में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है, जिनको रविवार को अदालत पेश किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी