ईट-भट्ठे के कारोबार में बाजी मार लेगा राजस्थान

बिरंचि सिंह नारनौल प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देश के बा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:22 PM (IST)
ईट-भट्ठे के कारोबार में बाजी मार लेगा राजस्थान
ईट-भट्ठे के कारोबार में बाजी मार लेगा राजस्थान

बिरंचि सिंह, नारनौल

प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देश के बाद फरवरी माह से पहले हरियाणा के ईट- भट्ठों पर काम शुरू नहीं हो पाएगा। इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ईट-भट्ठों में कोयला के बजाय पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) इस्तेमाल करने के लिए ईट-भट्ठा संचालकों को छह माह पहले ही दिशा-निर्देश दे चुकी है। अभी तक ईट-भट्ठों के संचालकों ने गंभीरता से नहीं लिया है। अगर अंत में भट्ठा चलाने के लिए हरियाणा में कोयले का भी उपयोग करने की अनुमति मिली तो कोयले का रेट दोगुना होगा, इसलिए हरियाणा की ईटें काफी महंगी हो जाएगी। ऐसे में इस बार ईट की कीमतों में उछाल आना तय माना जा रहा है। जबकि, चार माह बाद हरियाणा में कोयले से भी ईट-भट्ठा चलाने की अनुमति मिलेगी, तब तक काफी देर हो चुकी होगी। इस दौरान तक हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के एक एक ईट-भट्ठों से 30 लाख से ज्यादा ईटें पककर बाजार में निकल चुकी होंगी।

राजस्थान के ईट-भट्ठों में कोयले की जरूरत नहीं होती है। वहां जलावन के लिए सरसों का ठंडल के समान अन्य सामग्री उपलब्ध हो जाती है। इसलिए इसकी कीमतों पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। नारनौल स्थित बाला जी ब्रिक्स उद्योग के संचालक विनोद कुमार बताते हैं कि वे रहनेवाले हरियाणा के हैं, लेकिन ईट-भट्ठे राजस्थान सीमा के अंदर है। एक मौसम में एक करोड़ ईटें निकाल लेते हैं। ईट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बांदा से सौ परिवार काम करने के लिए आ चुके हैं। एक बार में एक दस लाख ईटे निकलती हैं। वह बताते हैं कि राजस्थान की सीमा में लगे भट्ठे की ईट काफी मजबूत होती है। यह ईट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आपूर्ति होती रहती है। हरियाणा के ईट-भट्ठे कब चलेंगे, अभी तक इसका अता पता नहीं। ऐसे में जबकि कोयले की कीमत में बढ़ोतरी हो चुकी है, हरियाणा के भट्ठों से निकली ईटें महंगी हो जाएंगी। ऐसे में इन्हें बाजार मिल पाएगा कि नहीं, कुछ नहीं कहा जा सकता। इनका भी कहना है कि राजस्थान में बनी ईटों की मांग भी बढ़गी, लेकिन डीजल और पेट्रोल महंगा होने से राजस्थान में बनी ईटों की ढुलाई महंगी होगी।

chat bot
आपका साथी