किसानों के बैक खाते में छह सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा भेजने का कार्य शुरू : ओम प्रकाश यादव

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के बैक खाते में छह सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा भेजने का कार्य शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:10 PM (IST)
किसानों के बैक खाते में छह सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा भेजने का कार्य शुरू : ओम प्रकाश यादव
किसानों के बैक खाते में छह सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा भेजने का कार्य शुरू : ओम प्रकाश यादव

जागरण संवाददाता, नारनौल: प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के बैक खाते में छह सौ रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा भेजने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए किसानों को जे फार्म की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिन किसानों ने बाजरे की फसल बुआई की थी। उनके खाते में इसी हफ्ते सरकार की तरफ से छह सौ रुपये देने शुरू हो जाएगा। उक्त बातें प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अपने पुराने सहयोगी ताजीपुर निवासी पतराम सेठ को दुर्घटना के दौरान लगी चोट के बारे में हाल-चाल जानते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की फसल की बिजाई के समय साथ खड़ी है। उन्हें डीएपी खाद की किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में नारनौल में अनेक कार्य किए गए हैं। राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल में भूगोल तथा वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं इसी सत्र में चालू कर दी जाएगी। सरकार की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है। भूगोल तथा वाणिज्य विषय में स्नातकोत्तर के लिए विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीजीडीसीए की कक्षाएं भी इसी सत्र में राजकीय महाविद्यालय नारनौल में शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी