एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की टीम ने जीती लोकगीत प्रतियोगिता

हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल स्टेडियम नारनौल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:22 PM (IST)
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की टीम ने जीती लोकगीत प्रतियोगिता
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की टीम ने जीती लोकगीत प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, नारनौल: हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से बुधवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस खेल स्टेडियम नारनौल में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने शिकरत कर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर दो दिवसीय युवा उत्सव का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परस राम ने की।इस मौके पर मुख्य अतिथि सुनील दत्त ने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति उसकी पहचान होती है। हमें अपनी प्राचीन विरासत को अपनाना चाहिए। हमें किताबी ज्ञान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परस राम ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां किशोर अवस्था में व्यक्तिगत विकास में अहम भूमिका अदा करती हैं। उन्होंने युवाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की राज्य स्तरीय गतिविधियों के नोडल अधिकारी व पूर्व निदेशक हरियाणा कला परिषद अनिल कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। युवा उत्सव के प्रथम दिन युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सावन माह की मस्ती के गीत प्रस्तुत किए।युवा उत्सव में निर्णायक मंडल की भूमिका बलवान सैनी, मनीशा सैनी व कुमारी मनदीन ने निभाई। कार्यक्रम में संचालन केसरी नन्दन सैनी ने किया। वाईसीओ संदीप संघी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि गुरूवार को नाटक व समस्त एकल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर तीरंदाजी कोच विनय कुमार, उपाधीक्षक रामफल दहिया, संजय यादव हुडिना, तेजाप्रकाश, मोहन सागर, इंद्रजीत, अजय, पूनम, अभिषेक आदि उपस्थित थे। -----

प्रतियोगिताओं का परिणाम

नारनौल: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परस राम ने बताया कि लोक गीत प्रतियोगिता में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला प्रथम स्थान पर रहा। नवयुवक क्लब गहली व राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल टीम संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही। हरियाणा पब्लिक स्कूल व दक्षिण हरियाणा सांस्कृतिक मंच की टीमों को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। लोक नृत्य प्रतियोगिता में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला प्रथम, माता मरियम जनसेवा विद्यालय द्वितीय तथा सागर संगीत विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा।

chat bot
आपका साथी