कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण और सावधानी बरतने की जरूरत

नए वैरिएंट(ओमिक्रोम) को लेकर फिर अलर्ट मोड़ की ओर स्वास्थ्य विभाग बढ़ रहा है। अभी जिले में भले कोरोना संक्रमण का कोई मामला सक्रिय नहीं है लेकिन विदेशों में फैल रहे ओमिक्रोम का डर आने वाले दिनों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 10:52 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण और सावधानी बरतने की जरूरत
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण और सावधानी बरतने की जरूरत

जागरण संवाददाता, नारनौल: नए वैरिएंट(ओमिक्रोम) को लेकर फिर अलर्ट मोड़ की ओर स्वास्थ्य विभाग बढ़ रहा है। अभी जिले में भले कोरोना संक्रमण का कोई मामला सक्रिय नहीं है, लेकिन विदेशों में फैल रहे ओमिक्रोम का डर आने वाले दिनों के लिए अच्छे संकेत नहीं है। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में बहुत से लोग हैं जिन्होंने अभी कोरोनारोधी टीकाकरण का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। प्रथम डोज के लिए भी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनारोधी टीकाकरण कराने के अलावा भी एहतियात बरतने की जरूरत है।

जिले में 21535 नागरिक हुए हैं कोविड-19 से स्वस्थ: जिले में अभी कोई संक्रमण का मामल सक्रिय नहीं है। 21535 नागरिक कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा 21,689 नागरिक कोविड संक्रमित हुए हैं। जिले में बाहर से आए यात्रियों या व्यक्तियों की निगरानी 335

अब तक लोगों की हुई स्क्रीनिग 2,31,877

जांच में सामान्य बीमारी के मिले मरीज 1,10,205

कोविड के कुल सैंपल लिए 4,33,363

रविवार को कुल सैंपल लिए गए 730

अब तक कुल सैंपल मिले निगेटिव 4,10,031

कोविड सैंपल रिपोर्ट लंबित 1643

जिले में अब तक लोगों को घर पर एकांतवास किया 86,444

जिले में अब तक कोविड संक्रमण से हुई मौत 154 जिले में टीकाकरण की स्थिति: जिले में शनिवार देर शाम तक कुल 924795 लाभार्थियों को कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया है। इसके तहत प्रथम डोज के 5,97,323 तो 3,27,472 लाभार्थियों को द्वितीय डोज के टीके लगाए जा चुके हैं। लाभार्थी प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल टीकाकरण स्वास्थ्य कार्यकर्ता 5782 5313 11095

फ्रंटलाइन वर्कर्स 4698 4004 8702

60 वर्ष से अधिक 1,11,215 76,750 1,87,965

45 से 59 वर्ष 1,33,817 93,772 2,27,589

18 से 44 वर्ष 3,41,811 1,47,633 4,89,444

कुल टीकाकरण 5,97,323 3,27,472 9,24,795 (शनिवार शाम तक की रिपोर्ट अनुसार)

जिले में भले कोविड संक्रमण के मामले वर्तमान में नहीं आ रहे हैं, लेकिन लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। विभाग की ओर से शारीरिक दूरी बनाए रखने, भीड़ में जाते वक्त मास्क लगाने, किसी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक की सलाह अनुसार ही दवा का सेवन करने आदि की अपील की जा रही है। सावधानी बरतकर ही कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।

डा. अशोक कुमार, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी