पांच हजार के करीब पहुंचा कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा

अक्टूबर माह के अंतिम दिन जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के पास पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:27 PM (IST)
पांच हजार के करीब पहुंचा कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा
पांच हजार के करीब पहुंचा कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा

जागरण संवाददाता, नारनौल: अक्टूबर माह के अंतिम दिन जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पांच हजार के पास पहुंच गया है।

सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में शनिवार 74 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस आए हैं। अब जिला में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 4947 हो गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 50 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 4326 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज नारनौल अस्पताल में सेका गांव के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। अब तक जिला में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना के 613 केस अभी भी एक्टिव हैं। जिले में 31 अक्टूबर तक 111711 नागरिकों की स्क्रीनिग की गई है। इनमें से 69260 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 84211 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 1355 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। कोरोना संक्रमित की सूची:-

खरोली -1

नसीबपुर-10

भोजावास -2

नांगल सिरोही -2

जेरपुर -1

मोहल्ला शिवाजी नगर नारनौल -1

सागरपुर -1

नांगल मोहनपुर -1

सिहोर -3

गुढा -1

सतनाली -1

कनीना -1

देवीलाल कॉलोनी महेंद्रगढ़-2

कोटिया-1

गणेश कॉलोनी नारनौल-1

कोजिदा -2

बेरी महेंद्रगढ़ -1

अटेली मंडी -1

बास कांटी-1

शंकर कोलोंट महेंद्रगढ़ -1

रामपुरा -2

तोबड़ा -1

पाली -1

नांगल कालिया-5

मोहल्ला वाल्मीकि महेंद्रगढ़-10

दताल-1

सुरजनवास -1

खरोली -2

बागोत -1

आदर्श कॉलोनी महेंद्रगढ़-1

कोथल कला -2

सेका-1

नांगल काठा -1

दौचाना-2

कृष्णा कॉलोनी महेंद्रगढ़-1

हुडा सेक्टर नारनौल-2

मोहल्ला बास नारनौल -1

बालाजी कॉलोनी महेंद्रगढ़-1

करेलिया बाजार महेंद्रगढ़-2

दादरी रोड महेंद्रगढ़ -1

chat bot
आपका साथी