क्षेत्र को एनसीआर से बाहर करना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राव नरेंद्र सिंह

मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 2012-13 में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान क्षेत्र को एनसीआर में शामिल किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:37 PM (IST)
क्षेत्र को एनसीआर से बाहर करना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राव नरेंद्र सिंह
क्षेत्र को एनसीआर से बाहर करना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राव नरेंद्र सिंह

वि नारनौल: मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 2012-13 में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान क्षेत्र को एनसीआर में शामिल किया गया था। मगर मौजूदा हरियाणा की गठबंधन सरकार नए-नए नियम बना कर क्षेत्र को एनसीआर से बाहर करने का दावा कर रही है। जो किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में संतुलित कार्य करने के लिए सीवरेज, विद्युत, परिवहन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न प्रस्तावों व परियोजनाओं का राज्य सरकार, केंद्रीय मंत्रालयों व उनके संबंधित विभागों द्वारा समयबद्ध रूप से कार्य भी किया जाता है मगर अब इस क्षेत्र को एनसीआर से बाहर करने की बात से इन सभी कार्यों पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के साथ सरकार लगातार आमजन विरोधी फैसले लागू कर रही है। चाहे वो नेशनल हाईवे को स्टेट हाईवे की बात हो या एनसीआर या बाजरे की खरीद शुरू ना करने व डीएपी को उचित मात्रा में उपलब्ध करवाना हो। उन्होंने बताया कि सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आगामी 25 अक्टूबर से अटेली मंडी से जन जागरण अभियान की शुरुआत की जाएगी व किसी भी कीमत पर क्षेत्र के किसी भी वर्ग को अपने हक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी