नारनौल से दादरी सड़क मार्ग की दशा भाजपा सरकार के विकास का द्योतक :अशोक बुवानीवाला

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने भाजपा सरकार के सात साल के कार्यकाल को प्रदेश की जनता के लिए छलावा बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:28 PM (IST)
नारनौल से दादरी सड़क मार्ग की दशा भाजपा सरकार के विकास का द्योतक :अशोक बुवानीवाला
नारनौल से दादरी सड़क मार्ग की दशा भाजपा सरकार के विकास का द्योतक :अशोक बुवानीवाला

जागरण संवाददाता,नारनौल: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने भाजपा सरकार के सात साल के कार्यकाल को प्रदेश की जनता के लिए छलावा बताया है। बुवानीवाला ने कहा कि आए दिन झूठी घोषणाओं का ढिढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार अगर इतनी ईमानदार है तो उसे श्वेत पत्र जारी कर बताना चाहिए कि भाजपा शासन आने के बाद प्रदेश में विशेषकर दक्षिण हरियाणा में कौन सी विकास परियोजनाओं की घोषणा हुई और इसमें कौन-कौनसी घोषणाएं पूरी होकर निर्माण हो चुका है व किस-किस परियोजनाओं पर काम चल रहा है और किन-किन विकास घोषणाओं परे अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। बुवानीवाला ने कहा कि विकास की सच्चाई नारनौल से दादरी तक के सड़क मार्ग को देखने से ही मिल जाती है, जिस पर पिछले सात साल में एक भी ईंट नहीं लगी। उन्होंने अटेली में पत्रकार हरविद्र यादव के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे की भी आलोचना की। सीएम विडो भी ढकोसला बनी हुई है और जनता न्याय के लिए भटकती रहती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के नुमाईंदें केवल बयान बहादुर हैं, जो दिन-रात केवल झूठ का प्रचार कर जनता को गुमराह करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि विकास झूठ का प्रचार करने से नहीं होता बल्कि विकास कार्यों के लिए की गई झूठी घोषणाओं को जमीन पर अमलीजामा पहनाने से होता हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकारी प्रशासन हर रोज दक्षिणी हरियाणा के विकास के बड़े-बड़े दावे करता है परन्तु धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य है कि विगत तीन से पांच सालों तक किसी भी विकास कार्य की घोषणा को पूरा करने की बार-बार तारीख दी जाती है और भाजपा सांसद, विधायक वहीं दावें बार-बार दोहराते हुए भ्रमित प्रचार करते रहते हैं। बुवानीवाला ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में विकास के नाम पर यहीं खेल हो रहा है। भाजपा राज में की गई 75 प्रतिशत विकास घोषणा हवा-हवाई बनी हुई है। विकास परियोजनाओं की घोषणा होती है और पूरी होने की बजाय तारीख पर तारीख दी जाती है, पर न तो घोषणा पर काम होता है और न ही बताई गई तारीख पर कभी घोषणा पूरी होती है। दक्षिण हरियाणा को जुमलों, वादों, घोषणाओं से ठगा जा रहा है, पर विकास के नाम पर हो कुछ भी नहीं रहा। नई विकास घोषणाओं पर अमलीजामा पहनाना तो दूर की बात, हालत यह है कि इस क्षेत्र में कांग्रेस जमाने की स्वीकृत, घोषित व शुरू की गई विकास परियोजनाओं को भाजपा सरकार पूरा करने में पूर्णतया विफल रही है। ऐसी विकास परियोजनाओं पर या तो काम ही शुरू नही हुआ या जिन पर काम चल रहा था, वे बजट अभाव में आधी-अधूरी पड़ी है। बुवानीवाला ने कहा कि खट्टर सरकार व उसके नुमाईंदों से मांग की कि इस क्षेत्र में विगत सात सालों में किये गए विकास कार्यो पर एक श्वेत पत्र जारी करके बताये कि कांग्रेस जमाने में स्वीकृत व शुरू किये गए कौन-कौन से विकास प्रोजेक्ट उन्होंने पूरे किये व कौन से प्रोजेक्ट सात साल बाद भी या तो अधूरे पड़े है या उन पर कार्य शुरू नही हुआ है। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता कोर्णाक बुवानीवाला, अनिल लाठर, सौरभ गर्ग व अन्य सहयोगी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी