सूर्यदेव की चमक के साथ साफ हुआ वातावरण

जिले में हवा की गुणवत्ता एनसीआर के अन्य जिलों की तुलना में संतोषजनक कही जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:14 PM (IST)
सूर्यदेव की चमक के साथ साफ हुआ वातावरण
सूर्यदेव की चमक के साथ साफ हुआ वातावरण

जागरण संवाददाता, नारनौल: जिले में हवा की गुणवत्ता एनसीआर के अन्य जिलों की तुलना में संतोषजनक कही जा सकती है। हालांकि गुणवत्ता के मापदंड के मुताबिक बुधवार को हवा मध्यम रही है। सुबह 11 बजे संवेदनशील ग्रुप के लोगों के लिए तो हवा खराब हो गई थी पर इसके बाद स्थिति में सुधार हो गया।

नारनौल के शास्त्री नगर स्थित वायु गुणवत्ता जांच केंद्र में बुधवार की स्थिति हर घंटे अपडेट की गई है। सुबह 11 बजे के बाद लगातार सुधार होता चला गया। शाम चार बजे तो एक्यूआइ 83 दर्ज किया गया। हालांकि जैसे ही शाम ढलने लगी तो गुणवत्ता में दोबारा से प्रदूषण बढ़ने लगा था पर बहुत ज्यादा नहीं। बता दें कि एनसीआर के जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद व दिल्ली में हवा की गुणवत्ता इन दिनों काफी खराब है,लेकिन महेंद्रगढ़ जिले में इन क्षेत्रों की तुलना में स्थिति काफी ठीक माना जा रहा है।

-----

बुधवार को टाइम के हिसाब से नारनौल की हवा की गुणवत्ता की स्थिति

समय एक्यूआइ का स्तर

सुबह 11 बजे 141

दोपहर 12 बजे 96

दोपहर एक बजे 96

दोपहर दो बजे 90

शाम तीन बजे 87

शाम चार बजे 83

शाम पांच बजे 84

शाम छह बजे 84 ------

हवा की गुणवत्ता का मापदंड एक्यूआइ में

0-50 अच्छी

50-100 मध्यम

100-150 संवेदनशील ग्रुप के लोगों के लिए अस्वस्थ।

150-200 सभी के लिए अस्वस्थ

200-300 बहुत खराब

300-500 खतरनाक

chat bot
आपका साथी