85 लाख रुपये के कार्य करने वाली एजेंसी ने किए हाथ खड़े

परिवहन विभाग ने पुलिस हाउसिग कारपोरेशन के जरिये करीब 85 लाख रुपये के निर्माण कार्य करने का करीब तीन माह पूर्व टेंडर छोड़ा था लेकिन कंपनी ने यह कार्य समय पर शुरू नहीं किया और अब हाथ खड़े कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:36 PM (IST)
85 लाख रुपये के कार्य करने वाली एजेंसी ने किए हाथ खड़े
85 लाख रुपये के कार्य करने वाली एजेंसी ने किए हाथ खड़े

बलवान शर्मा, नारनौल

परिवहन विभाग ने पुलिस हाउसिग कारपोरेशन के जरिये करीब 85 लाख रुपये के निर्माण कार्य करने का करीब तीन माह पूर्व टेंडर छोड़ा था, लेकिन कंपनी ने यह कार्य समय पर शुरू नहीं किया और अब हाथ खड़े कर दिए हैं। पुलिस हाउसिग कारपोरेशन ने इस कंपनी को डी-बार करते हुए ब्लैकलिस्ट घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। अब नए सिरे से टेंडर छोड़े जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि करीब एक सप्ताह से दस दिन बाद ही अब ये कार्य शुरू हो पाएंगे। ये कार्य नारनौल डिपो के अधीन आने वाले बस स्टैंड, वर्कशाप के सुंदरीकरण और मरम्मत से संबंधित थे। ये कार्य किए जाने थे

नारनौल वर्कशाप शेड को बदला जाएगा

इलेक्ट्रिक वायरिग नए सिरे से की जाएगी

बसों को धोने के लिए वाशिग डग का निर्माण

पानी की टंकी

पार्किग की इंटरलाकिग

बस स्टैंड के कच्चे एरिया को इंटरलाकिग से पक्का करना

बस स्टैंड व वर्कशाप जहां रोड से नीचे हैं उन्हें उपर उठाना

अटेली बस स्टैंड के मुख्यद्वार पर कंकरीट का कार्य

कनीना बस स्टैंड के मुख्यद्वार पर कंकरीट

वर्कशाप नारनौल के रंगरोगन का भी कार्य किया जाना है चीफ इंजीनियर के साथ वीसी पर इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। उन्होंने निर्माण कार्य नहीं कर रही एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर एक सप्ताह में कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।

नवीन शर्मा, महाप्रबंधक परिवहन विभाग

एजेंसी को डी-बार कर ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। जल्द ही नए सिरे से टेंडर छोड़कर संबंधित कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी और कोताही नहीं होने दी जाएगी।

संजीव वर्मा,कार्यकारी अभियंता

पुलिस हाउसिग कारपोरेशन

chat bot
आपका साथी