अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद कर आरोपितों को किया गिरफ्तार

महेंद्रगढ़ जिले में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 22 बोतल और 12 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:48 PM (IST)
अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद कर आरोपितों को किया गिरफ्तार
अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद कर आरोपितों को किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ जिले में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 22 बोतल और 12 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सदर थाना महेंद्रगढ़ और अटेली थाना के क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अवैध शराब पकड़ी। आरोपितों के खिलाफ संबंधित थाना आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर अवैध शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने मेघनवास गांव से गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर अवैध देशी शराब की 9 बोतल और 5 पव्वे बरामद किए और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अटेली थाना की पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान चेकिग करते हुए बाइक पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने अवैध देशी शराब की 13 बोतल और 7 पव्वे बरामद किए और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी