पाठ्यक्रम घटाने के विरोध में प्रदर्शन करेगा अध्यापक संगठन

कोरोना की आड़ में पाठ्यक्रमों को 30 फीसद घटाने के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ विरोध प्रदर्शन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 05:56 PM (IST)
पाठ्यक्रम घटाने के विरोध में प्रदर्शन करेगा अध्यापक संगठन
पाठ्यक्रम घटाने के विरोध में प्रदर्शन करेगा अध्यापक संगठन

जागरण संवाददाता, नारनौल:

कोरोना की आड़ में पाठ्यक्रमों को 30 फीसद घटाने के विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ रोष प्रदर्शन करेगा। रोहतक में आयोजित संघ की राज्यकार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक से लौटकर जानकारी देते हुए राज्य सचिव धर्मपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ कोरोना के नाम पर केंद्र सरकार द्वारा पाठ्यक्रमों को 30 फीसद घटाने के विरुद्ध 24 जुलाई को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगा इसी दिन एसएलसी पर सरकार द्वारा लिए गए यूटर्न के विरोध में मुख्यमंत्री को उपायुक्तों के माध्यम से ज्ञापन सौंपे जाएंगे। सरकार व शिक्षा अधिकारी अध्यापकों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई बैठक नहीं कर रहे हैं। कई बार पत्र लिख कर दिए जा चुके हैं। अध्यापक संघ ने निर्णय लिया है कि 22 जुलाई को अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल पंचकूला स्थित मुख्यालय जाएगा। यदि अधिकारियों ने बैठक करके समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 31 जुलाई को 101 अध्यापकों द्वारा शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना दिया जाएगा। 1983 पीटीआइ के आंदोलन का संचालन कर रही तालमेल कमेटी के आह्वान पर 18 जुलाई की जींद की बैठक में जाएंगे व उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए इस कार्यक्रम में अध्यापक बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे। सरकार द्वारा ऑनलाइन ई लर्निंग या प्रशिक्षण के सभी कार्यक्रमों का विरोध किया जाएगा। बैठक में सरकार से मानवीय आधार पर सभी 1983 पीटीआइ को फिर से शिक्षा विभाग में कार्य ग्रहण करवाने की मांग की गई। निजी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के वेतन का भुगतान करवाया जाए व उनकी सेवा की सुरक्षा की जाए। सभी संभागों के अध्यापकों की पदोन्नति सूची जारी की जाए। कोविड काल में केवल इच्छुक अध्यापकों का स्थानांतरण किया जाए। ऑनलाइन ई-लर्निंग के कारण क्योंकि बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इसकी सामग्री का स्तर कहीं बच्चों के स्तर से बहुत ज्यादा है तो कहीं स्तरहीन है। इसलिए ऑनलाइन ई-लर्निंग को बंद कर दिया जाए। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ई-लर्निंग और दीक्षा एप के माध्यम से दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का आह्वान करता है।

chat bot
आपका साथी