टीबी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बुधवार को शहीद मेजर सतीश दहिया महाविद्यालय में रेड-रिबिन क्लब के तत्वावधान में टीबी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डा. अनिल यादव की अध्यक्षता में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:37 PM (IST)
टीबी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
टीबी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वि. नांगल चौधरी : बुधवार को शहीद मेजर सतीश दहिया महाविद्यालय में रेड-रिबिन क्लब के तत्वावधान में टीबी उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डा. अनिल यादव की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के प्रति आमजन को जागरूक करना है ताकि हमारा संपूर्ण भारत टीबी मुक्त हो सके और इस भयंकर बीमारी से छुटकारा मिल सके। कार्यक्रम में नारनौल से आए डीटीसी विष्णु चौहान ने टीबी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि यह लाइलाज बीमारी नहीं है। इसका संपूर्ण इलाज संभव है, बशर्ते आमजन जागरूक हो। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि एक गांव एक समुदाय, टीबी से आजाद हो जाए के नारे चरितार्थ करना है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। टीबी के कारण, प्रभाव, इलाज व आमजन जागरूकता पर आधारित थी। इस प्रतियोगिता में नौ टीमों ने भाग लिया। जिसमें बीएससी प्रथम छात्र सोमदत्त ने पहला स्थान, अरविद बीए तृतीय छात्र अरविद ने दूसरा एवं बीए तृतीय के पवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रभारी डा. ईश्वर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर डा़ किरण यादव, डा़ कविता कुमारी, डा़ लीलाराम, डा़ राजकुमार शर्मा, डा. अशोक यादव एवं डा़ प्रमोद यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी