छात्रों ने हरियाणा पुलिस कमांडो परीक्षा में लहराया परचम

हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित हरियाणा पुलिस कमांडो के लिखित परीक्षा परिणाम में जीनियस एकेडमी के 19 छात्रों ने सफलता प्राप्त की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:37 PM (IST)
छात्रों ने हरियाणा पुलिस कमांडो परीक्षा में लहराया परचम
छात्रों ने हरियाणा पुलिस कमांडो परीक्षा में लहराया परचम

जागरण संवाददाता, नारनौल: हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित हरियाणा पुलिस कमांडो के लिखित परीक्षा परिणाम में जीनियस एकेडमी के 19 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर एकेडमी डायरेक्टर अमित यादव ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। अमित यादव ने कहा कि यह परीक्षा पूरे हरियाणा प्रदेश में 14 नवंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के परिणाम में जीनियस एकेडमी के विद्यार्थियों ने फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में सदैव आशावादी व निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। विद्यार्थियों ने बताया कि जीनियस एकेडमी के मार्गदर्शन के बिना यह सफलता अर्जित करना नामुमकिन था। इस अवसर पर एकेडमी चेयरपर्सन सोनिका यादव ने भी सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि किसी भी परीक्षा सफलता प्राप्त करने के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत के साथ-साथ सही मार्ग दर्शन की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर सुनील कुमार, दिलेर सिंह, दारा सिंह, विवेक शर्मा, नरेंद्र, जीवन, देवेंद्र, वीरेंद्र, सोनू कुमार, महेश कुमार, मनीषा, सुरेंद्र, सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी